यह सवाल सभी स्टूडेंट्स के हो सकते है की Career Options 12th के बाद क्या क्या - क्या हो सकते हैं -
Arts बाले स्टूडेंट 12th के बाद क्या करना चाहिए ? (Job या Study), मैं अपने अनुसार बताऊ तो आप करियर की ओर ध्यान दे , जहाँ करियर की बात है तो सभी स्टूडेंट इसको लेकर दुविधा में रहते हैं कि, 12वीं के बाद कौन - सा कोर्स करना ठीक रहेगा , कौन - से कोर्स में बढ़िया करियर ऑप्शन हो सकता हैं, ओर कोईसी भी कोर्स करने के बाद, किस प्रकार की नोकरी प्राप्त हो सकती है, ऐसे परिस्थिति में स्टूडेंट्स की सहायता के लिए मैं आर्ट्स वाले स्टूडेंट्स के लिए कोर्सेज और करियर ऑप्शंस की जानकारी शेयर करने जा रहा हूँ ।
आप की जानकरी के
लिए बताना चाहता हूँ कि आर्ट्स से 12th करने के बाद
स्टूडेंट के पास असीम करियर ऑप्शन होते हैं परन्तु क्या क्या हो सकता है ये उनको इस पेज के माध्यम से बताने की कोशिश कर रहा हूँ ।
👉जैसे :- लॉ, टीचिंग, जर्नलिज्म, ट्रैवल, तथा अन्य कई क्षेत्रों में करियर बनाना चाहते है तो बना सकते हैं, नीचे ऐसे कुछ प्रमुख कोर्स और करियर ऑप्शन की जानकारी दी गई इसे आप लिख भी सकते है या स्क्रेंशोर्ट भी के सकते है, प्रमुख BA Course निम्नलिखित है :-
For BA (Bachelor Of Arts)
1. Journalism
2. Political Science
3. Travel And Tourism
4. Economics
5. History
6. Animation
7. Psychology
8. Social Science
BBA (Bachelors Of Business Administration)
12वीं के Students Arts के बाद BBA Course भी कर सकते हैं, यह कोर्स सबसे लोकप्रिय कोर्स में से एक माना जाता है और इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट हॉस्पिटैलिटी , सेल्स, फाइनेंस, मार्केटिंग , शिक्षा और सरकारी क्षेत्र में करियर को बना सकते हैं कुछ प्रमुख Course निम्नलिखित है इन्हें भी देखें :-
1. BA Marketing
2. BBA Computer Application
3. BBA International Buisness
4. BBA Finance
5. BBA Digital Marketing
6. BBA Human Resource Management
BA LLB
BA LLB एक 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स है. जिसमें BA यानी Bachelor of Arts एवं LLB, Bachelor of Legislative Law शामिल होते हैं, इसमें स्टूडेंट को राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास से लेकर विभिन्न Law के विषय पढ़ाए जाते है ।
B.Arch
Bachelor of Architecture, (B.Arch) एक 5 वर्षीय अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रम कोर्स है. जिसमें किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं. इसके अंदर बिल्डिंग के स्ट्रक्चर, मॉडल और ब्लूप्रिंट बनाना सिखाया जाता है, इस फील्ड में स्टूडेंट को करियर बनाने के लिए students को National Aptitude Test in Architecture (NATA) प्रवेश परीक्षा यानि की (Entrance Exam) पास करना जरुरी होता है ।
Journalism
जो आर्ट्स के students हैं वे पत्रकारिता के क्षेत्र में भी करियर बना सकते हैं, वे इस कोर्स लिए Bachelors Of Arts In Journalism (BAJ), Bachelors Of Journalism and Mass Communication (BJMC) जैसे कई सारे कोर्स कर सकते हैं और प्रिंट, रेडियो, टीवी, पत्रकारिता में अपना करियर सफलतापूर्ण बना सकते हैं, और इसके अलावा इन कोर्स के माध्यम से एंकरिंग, विज्ञापन, फिल्म, मीडिया क्षेत्र में भी करियर के विकल्प खुलने का अवसर भी मिल जाता हैं ।
Fashion Designing
Bachelors In Fashion Designing या Bachelors In Designing का भी Course करना चाहते है तो सकते हैं. यह 3 अथवा 4 वर्ष के कोर्स होते हैं, इसमें स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल फैशन ट्रेंड्स एवं अन्य कई डिजाइन्स की जानकारियां दी जाती है, इसकी पढ़ाई करने के बाद Student फैशन एवं डिजाइनिंग में सफलता पूर्वक करियर बनाना चाहते है तो बना सकते हैं ।