"गणतंत्र दिवस त्योहार महान"
गणतंत्र दिवस त्योहार महान,
सबको देता अधिकार समान।
छब्बीस जनवरी उन्नीस सौ पचास,
लागू देश में हुआ संविधान
नई दिल्ली में जनपथ पर,
तीनों सेनाएं सज-धज कर
परेड करती हैं शानदार,
गणतंत्र दिवस के अवसर पर
कला विज्ञान की झांकियां आतीं,
सबका ही ये मन लुभातीं।
देखकर प्रगति भारत की,
खुशियां न मन में समातीं ।
पर्व भारत का ये न्यारा,
देखता है जग नजारा।
अतिथि राष्ट्राध्यक्ष आते,
राष्ट्र ध्वज लहराए प्यारा ।
By- Nirankari Harjeet Nishad