गणतंत्र दिवस, खूबसूरत कविता
"तैरना है तो समंदर में तैरो,
नालों में क्या एखा है?
प्यार करना है तो देश से करो
औरो में क्या रखा है। "
"दिल हमारे एक हैं एक ही है
हमारी जान हिंदुस्तान हमारा है
हम है इसकी शान जान लुटा देगें
वतन पे हो जाएंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते है, मेरा भारत महान ।"
"वतन हमारा ऐसा की कोई छोड़ ना पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई तोड़ ना पाए ,
खुशनसीब है वो लोग, जो वतन पे मिट जाते है,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते है ।"
By:- Khushi 9th C.F.O